
सागर के राधा तिराहे पर मंगलवार दोपहर नगर निगम की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का व्यापारियों ने जमकर विरोध किया। विरोध स्वरूप व्यापारियों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे विधायक को बुलाने की मांग पर अड़ गए।
दरअसल, नगर निगम राधा तिराहे से डिंपल पेट्रोल पंप तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य कर रहा है, जिसके तहत अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले भी निगम द्वारा कुछ दुकानों को हटाया गया था। मंगलवार को जब निगम का अतिक्रमण विरोधी दस्ता जेसीबी लेकर पहुंचा, तो व्यापारियों ने विरोध में सड़क पर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी और चक्काजाम कर दिया।
प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों का कहना है कि नगर निगम और व्यापारियों के बीच 6 फीट तक की जगह छोड़ने पर सहमति बनी थी, लेकिन अचानक बुलडोजर लेकर फिर से कार्रवाई शुरू कर दी गई। व्यापारियों ने यह भी तर्क दिया कि इस समय परीक्षाएं चल रही हैं, ऐसे में दुकानें हटाए जाने से उनके कारोबार पर असर पड़ेगा।
हालांकि, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों को समझाइश दी और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल, प्रशासन ने व्यापारियों की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है।