
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गईं। ये परीक्षाएं 21 मार्च तक चलेंगी। जबलपुर जिले में कुल 103 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 69 सरकारी और 35 निजी स्कूल शामिल हैं।
कुल 24,623 विद्यार्थी परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं। 90 केंद्रों में 23,285 नियमित विद्यार्थी और 13 केंद्रों में 1,338 स्वाध्यायी छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं। जिला शिक्षा विभाग ने 5 केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है। इन केंद्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। छात्र-छात्राओं की कड़ी जांच की जा रही है। हर केंद्र पर कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं।
खास बात ये है की प्रत्येक पेपर में कलेक्टर प्रतिनिधि सुबह केंद्राध्यक्ष के साथ थाने जाकर माध्यमिक शिक्षा मंडल के ऑनलाइन एप में सेल्फी अपलोड करेंगे। वे पेपर बंडल की जानकारी भी भरेंगे। परीक्षा केंद्र पहुंचकर फिर से सेल्फी अपलोड करनी होगी। सीलबंद पेपर पैकेट का वीडियो बनाकर भोपाल भेजना होगा। परीक्षा केंद्रों में कलेक्टर प्रतिनिधि को छोड़कर सभी के मोबाइल बंद रहेंगे।