
रीवा में जीजा ने साली के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जहां बुधवार को युवती की शिकायत दर्ज करवाई। शुक्रवार को पुलिस ने वारदात करने वाले आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर किया गया है। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेकहा मोहल्ले का है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि पूछताछ के दौरान युवती ने पुलिस को बताया कि उसके जीजा ने उसे काम के बहाने ढेकहा मोहल्ले स्थित एक आवास में बुलाया था। जहां मेरे जीजा ने एकांत का फायदा उठाकर 15 दिन पहले मेरे दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया। इसके बाद वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अक्सर मुझे अपने पास बुलाता और दुष्कर्म करता। इतना ही नहीं जीजा ने कुछ दिनों पहले वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अपने पास महाबलेश्वर बुलाया और बंधक बना लिया था।
थाना प्रभारी के अनुसार 1 सप्ताह पहले युवती के गायब होने पर परिजनों ने विश्वविद्यालय थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने पीड़िता के नंबर को सर्विलांस में डाल दिया। इसके बाद मिली लोकेशन के आधार पर महाबलेश्वर पहुंची। पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार करते हुए पीड़िता को आरोपी के चंगुल से मुक्त कराया और उसके बयान पंजीबद्ध किए।
पीड़िता द्वारा दिए गए कथन के आधार पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेते हुए जेल भेजा है।