
जबलपुर में बुधवार शाम हुए सड़क हादसे में इलाजरत दो अन्य ने गुरुवार सुबह दम तोड़ दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत और 25 से अधिक लोग घायल हुए थे। जिसमें 3 की हालत नाजुक बनी हुई थी। घटना बरेला थाना के ब्रिज के पास उस समय हुई जब पिकअप वाहन में सवार होकर लोग शादी पक्की करने जा रहे थे। जैसे ही पिकअप वाहन बरेला ब्रिज के पास पहुंचा। तभी स्टेयरिंग फेल होने के कारण सड़क किनारे खाई में जा गिरा।
सूचना मिलते ही बरेला थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच निजी और 108 की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज भिजवाया था। मृतकों में दो पुरुष मेयर सिंह निवासी सालीवाडा, रामेश्वर सिंह निवास ऐंठाखेड़ा और एक महिला हीरोंद बाई निवासी धधारकुर्सी शामिल है। पुलिस ने पिकअप वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
जानकारी के मुताबिक तिलवारा थाना अंतर्गत ऐंठाखेड़ा गांव में रहने वाले मरावी परिवार के लोग पिकअप वाहन में सवार होकर शादी पक्की करने पड़वार गांव जा रहे थे। उसी दौरान यह हादसा हुआ है। दुर्घटना के समय पिकअप वाहन में महिलाएं, बच्चे सहित 25 से अधिक लोग वाहन में सवार थे।
बरेला थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने बताया-
सभी घायलों को जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। पिकअप वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
