
दमोह नगर पालिका में गुरुवार को परिषद की बैठक हिंदू संगठनों के विरोध के कारण फिर स्थगित कर दी गई। यह बैठक दो दिन पहले भी स्थगित हुई थी। हिंदू संगठनों ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला दहन किया। उनका विरोध स्लॉटर हाउस की अनुमति के प्रस्ताव को लेकर था। प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस बीच कर्मचारियों ने भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। नगर पालिका अध्यक्ष मंजू वीरेंद्र राय के पहुंचने पर कर्मचारियों ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। कोतवाली टीआई आनंद राज ने अध्यक्ष को वहां से जाने की सलाह दी। अध्यक्ष अपनी कार में बैठकर कर्मचारियों के पास पहुंची। इस दौरान कर्मचारी और हिंदू संगठन के लोग उग्र हो गए। पुलिस ने स्थिति को देखते हुए अध्यक्ष को वहां से वापस भेज दिया।
एसडीएम आरएल बागरी ने बताया कि बैठक स्थगित कर दी गई है। अगली बैठक की डेट की जानकारी सभी को दी जाएगी।