
रीवा के टमस नदी में दिनदहाड़े नावों के जरिए रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। यह सब कुछ उस पुल के नीचे हो रहा है, जहां से रोजाना हजारों लोग गुजरते हैं। इसका एक वीडियो सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, एक नाव दिन भर में तीन ट्रॉली से भी अधिक रेत निकाल रही है। इस हिसाब से दर्जनों नावें रोजाना लगभग 1200 घन मीटर रेत का अवैध उत्खनन कर रही हैं। नदी के किनारे जमा की गई इस रेत को ट्रैक्टरों के माध्यम से बाजार में बेचा जा रहा है, जिससे सरकार को प्रतिदिन लगभग 25 से 30 हजार रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है।
खनिज अधिकारी बोलीं- टीम लगातार कार्यवाही कर रही
इस मामले को लेकर जिला खनिज अधिकारी दीपमाला तिवारी ने बताया कि अवैध उत्खनन और परिवहन सहित अवैध भंडारण को लेकर खनिज विभाग की निगरानी टीम लगातार सतर्कता के साथ सख्त कार्यवाही कर रही है। इस क्रम में इस सप्ताह खनिज विभाग के दल ने अवैध भंडारण के तहत नगरीय सीमा में स्थित शारदा ठीहा, साहू ट्रेडर्स, शिव शक्ति ट्रेडर्स, गायत्री ट्रेडर्स सहित सपना ट्रेडर्स में अवैध भंडारण के तहत कार्रवाई करते हुए 1,73,000 से भी अधिक रुपए की पेनल्टी वसूल की है।
नदी में नाव के माध्यम से रेत निकाले जाने की जानकारी आपसे मिलने के बाद टीम को सूचना दे दी गई है। शीघ्र ही रेत माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। मौके पर तत्काल टीम रवाना कर दी गई है।