
पन्ना जिले में शराब दुकानों की नीलामी के लिए ई-टेंडर प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक मुकेश पांडेय के अनुसार, रिन्यूअल और लॉटरी प्रक्रिया में ठेकेदारों ने कम रुचि दिखाई है।
रिन्यूअल के लिए 15 मदिरा दुकान समूहों में से केवल 9 समूहों के आवेदन मिले। लॉटरी प्रक्रिया में 6 समूहों में से मात्र 3 समूहों ने भाग लिया। नई आबकारी नीति के तहत कुल वार्षिक मूल्य का 80% आवेदन आवश्यक था, लेकिन केवल 70.9% मूल्य के आवेदन मिले।
इस वर्ष सरकार ने रिन्यूअल के लिए वार्षिक मूल्य में 20% की वृद्धि की है। पन्ना नगरीय क्षेत्र की बंद होने वाली चार शराब दुकानों का वार्षिक मूल्य अन्य दुकानों में जोड़ा गया है। इससे दुकानों के मूल्य में लगभग 42% की बढ़ोतरी हुई है।
जिले की कुल 39 मदिरा दुकानों की नीलामी अब ऑनलाइन ई-टेंडर कम ऑक्शन के माध्यम से होगी। यह प्रक्रिया 4 मार्च से शुरू होगी। ई-टेंडर में मदिरा समूहों में बदलाव भी किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी जिला आबकारी कार्यालय, संयुक्त कलेक्टोरेट भवन पन्ना से प्राप्त की जा सकती है। कार्यालय अवकाश के दिनों में भी खुला रहेगा।