
जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि न मिलने से नाराज एक युवक ने ग्राम पंचायत कार्यालय में हंगामा कर दिया। उसने पंचायत सचिव से गाली-गलौज की और कुल्हाड़ी लेकर जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद पंचायत सचिव की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और धमकी देने का मामला दर्ज किया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
महंगवा ग्राम पंचायत के पवन मिश्रा ने छह महीने पहले आवास योजना के लिए आवेदन किया था। आरोप है कि अन्य लोगों को राशि मिल गई, लेकिन उसे नहीं मिली। वह पिछले एक महीने से सरपंच और सचिव के चक्कर काट रहा था, पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से नाराज था। इससे पहले भी उसने सचिव से बदसलूकी की थी, लेकिन लोगों ने समझाकर वापस भेज दिया था।
गुरुवार शाम पंचायत सचिव जितेंद्र काछी कार्यालय में काम कर रहे थे, तभी सूचना मिली कि पवन मिश्रा कुल्हाड़ी लेकर आ रहा है। हालात भांपते हुए सचिव ने अपने मोबाइल का वीडियो रिकॉर्डिंग ऑन कर दिया। थोड़ी देर में पवन वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। उसने सचिव को जान से मारने की धमकी भी दी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया और आरोपी को वापस भेज दिया।
रात में सचिव ने पनागर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।