
सागर जिले के बंडा थाना क्षेत्र में मंडी में उपज खरीद को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपियों ने व्यापारी के घर पहुंचकर उसकी दुकान में तोड़फोड़ की। बीच-बचाव करने आए व्यापारी के भाई पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
फरियादी प्रणम्य जैन निवासी जैन मंदिर, बंडा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह गल्ले का व्यापार करता है। ग्राम मुड़ारी के चित्तर सिंह लोधी से मंडी में उपज खरीदने के दौरान बोली लगाने को लेकर विवाद हुआ। इस पर कहासुनी हो गई।
कुछ ही देर बाद चित्तर सिंह लोधी अपने साथियों- कृष्णपाल लोधी, बल्दभान लोधी, प्रभान लोधी, जगभान लोधी और 2-3 अन्य लोगों के साथ कार से व्यापारी के घर पहुंच गया।
दुकान में तोड़फोड़, व्यापारी के भाई पर हमला
आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों और रॉड से घर के नीचे स्थित श्रृंगार की दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान बड़े पिता अजीत उर्फ अज्जू जैन खटोरा बीच-बचाव करने पहुंचे, तो आरोपियों ने उन पर भी लाठी-डंडों और रॉड से हमला कर दिया।
हमले में अजीत जैन के सिर में गंभीर चोट आई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और विवाद को शांत कराया।
पुलिस ने दर्ज किया केस
घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही बंडा पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी उपमा सिंह ने बताया कि आपसी विवाद में मारपीट हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
