
दमोह में स्लॉटर हाउस विवाद के बीच शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष मंजू वीरेंद्र राय ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा एक पूर्व पार्षद मुस्लिम कुरैशी ने हाईकोर्ट जबलपुर में एक पिटीशन दायर की थी। इसे लेकर कोर्ट ने स्लाटर हाउस पर नगर पालिका परिषद से जवाब मांगा था। इसी के तहत परिषद में प्रस्ताव रखकर बैठक बुलाई गई थी।
पहले ही हाईकोर्ट में रख चुकी हूं अपने पक्ष
नपाध्यक्ष राय ने कहा- नगरपालिका ने एक माह पहले ही हाईकोर्ट में अपना पक्ष रख दिया है। वे न केवल दमोह बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी स्लाटर हाउस के खुलने का विरोध करते हैं। 25 फरवरी को आयोजित परिषद की बैठक में भाजपा पार्षदों ने बहिष्कार कर दिया। 27 फरवरी की बैठक में भाजपा पार्षदों और हिंदू संगठनों ने विरोध किया। उन्होंने नगर पालिका का पुतला भी फूंका।
भाजपा पार्षदों पर गुमराह करने का आरोप
नपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा पार्षद जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे का स्थायी समाधान चाहती हैं, लेकिन कोई उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि परिषद स्लाटर हाउस के विरोध में है, लेकिन कुछ पार्षद इसे राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं।