
सागर की मोतीनगर पुलिस ने सुभाषनगर में पुलिया के पास से दो आरोपियों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से करीब 1.52 लाख रुपए की 15.20 ग्राम स्मैक जब्त की गई है। थाने लाकर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुभाषनगर में पुलिया के पास पगारा रोड पर दो संदिग्ध बाइक लेकर खड़े है। उनके पास अवैध मादक पदार्थ है। वह बेचने की फिराक में किसी का इंतजार कर रहे है। सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की सूचना दी। कार्रवाई के लिए टीम गठित की गई।
पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। सुभाषनगर पुलिया के पास टीम पहुंची तो आरोपी देखकर भागने लगे। जिन्हें घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ में बाइक चला रहे आरोपी ने अपना नाम रिषभ पिता राजू कौशकिया (28) निवासी लक्ष्मी वार्ड देवरी और पीछे बैठे युवक ने अपना नाम राकेश उर्फ भजिया पिता भगवानसिंह लोधी (34) निवासी छीर देवरी बताया। दोनों को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। आरोपियों के कब्जे से 15.20 ग्राम स्मैक जब्त की गई।
देवरी से सागर स्मैक बेचने आए
पुलिस ने आरोपी रिषभ कौशकिया और राकेश लोधी की तलाशी ली तो रिषभ की जैकेट की जेब में एक सिगरेट की डिब्बी में स्मैक रखी मिली। वहीं राकेश लोधी की पेंट की जेब से 3 सिल्वर फाइल के टुकडे और पॉलीथिन में स्मैक बरामद हुई। आरोपी देवरी से सागर स्मैक बेचने के लिए आए थे।
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया-
दो आरोपियों को पकड़ा है। उनके पास से स्मैक जब्त की गई है। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। आरोपियों से स्मैक के संबंध में पूछताछ की जा रही है।