
सागर के रहली क्षेत्र में ग्राम छिरारी के पास मादा भालू ने किसान पर हमला कर दिया। भालू के हमले में किसान घायल हुआ है। जिसे रहली स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, राकेश रैकवार उम्र 45 साल निवासी छिरारी शनिवार दोपहर खेत में थे। उनकी गाय करीब दो दिन से घर नहीं आई है। वह गाय को तलाशने के लिए खेत से थोड़ी दूर निकली नदी के किनारे जा रहे थे। रास्ते में अचानक झाड़ियों में छिपे भालू ने हमला कर दिया।
राकेश ने शोर मचाया तो भालू मौके से भाग गया। जिसके बाद वह घायल अवस्था में घर पहुंचे। परिवार वालों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। घायल राकेश ने बताया कि खेत के पास झाड़ियों में भालू छिपा था। मैं गाय देखने के लिए जा रहा था। तभी अचानक झाड़ियों से निकलकर उसने हमला कर दिया। मुझे कुछ समझ नहीं आया। शोर मचाया तो भालू भाग गया। हमले में हाथ में घाव लगे हैं। घटनाक्रम की सूचना वन विभाग को दी गई है। किसान खतरे से बाहर है।