
दमोह नगर पालिका ने स्वच्छता के प्रति लापरवाह दुकानदारों को सबक सिखाया है। सीएमओ प्रदीप शर्मा के आदेश पर सोमवार सुबह कुछ दुकानों के सामने कचरे का ढेर लगा दिया गया। घंटाघर के पास स्थित सोना मोबाइल के संचालक राजेश दुबे ने कहा कि उनकी दुकान के आसपास डस्टबिन नहीं है। इस कारण वे कचरा एक निश्चित स्थान पर डालते हैं।
उन्होंने कहा कि नगर पालिका चाहती तो जुर्माना लगा सकती थी, लेकिन दुकान के सामने कचरा डालना उचित नहीं है। नगरपालिका के सुपरवाइजर सुरेन्द्र करोसिया ने बताया कि कुछ दुकानदार नालियों में कचरा डालते हैं। इससे नालियां जाम हो जाती हैं और सफाई में दिक्कत होती है। उन्होंने बताया कि 5-6 दुकानों के सामने कचरा रखा गया है।
सीएमओ का स्पष्ट आदेश है कि जो दुकानदार स्वच्छता में सहयोग नहीं करेंगे, उनके साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाएगा। इस कार्रवाई से दुकानदारों में नाराजगी है। हालांकि बाद में दुकानदारों ने खुद ही अपनी दुकानों के सामने लगे कचरे के ढेर को साफ किया और अपनी दुकान खोली।