
सागर के शास्त्री वार्ड स्थित साहू सामुदायिक भवन में युवा मंडल साहू समाज की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मां कर्मा देवी जयंती और नि:शुल्क आदर्श विवाह सम्मेलन के आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में निर्णय लिया गया है कि मां कर्मा जयंती पर युवा मंडल साहू समाज द्वारा 11 गरीब कन्याओं का विवाह कराएगा।
युवा मंडल साहू समाज हर वर्ष मां कर्मा देवी जयंती पर नि:शुल्क आदर्श विवाह सम्मेलन का आयोजन करता है। इस वर्ष भी मां कर्मा देवी जयंती पर यह आयोजन होगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष विवाह सम्मेलन में समाज की 10 गरीब कन्याओं और एक अन्य समाज की गरीब कन्या का विवाह कराया जाएगा। जिसमें युवा मंडल साहू समाज द्वारा 40 हजार रुपए की विवाह सामग्री प्रत्येक जोड़े को उपहार स्वरूप भेंट की जाएगी। इसके अलावा समाज के लोगों द्वारा भी अपनी ओर से वर-वधु को उपहार सामग्री भेंट की जाएगी।
युवा मंडल अध्यक्ष खेमचंद साहू ने बताया कि मां कर्मा देवी जयंती पर आयोजित होने वाले नि:शुल्क आदर्श विवाह सम्मेलन के कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा तय करने अगली बैठक 4 मार्च मंगलवार को शाम 7.30 बजे साहू सामुदायिक भवन में आयोजित की जाएगी।
जिसमें महिला मंडल की सभी पदाधिकारी व सदस्य, ट्रस्ट सदस्य, युवा मंडल के सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया इसी बैठक में कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिए प्रभारियों के नाम तय कर उन्हें कार्य सौंपे जाएंगे।