
पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र में बुधवार को जेके सीमेंट प्लांट के बाहर ट्रक हेल्पर भरत कोरी की हाई वोल्टेज करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के दौरान भरत अपने ट्रक में सीमेंट लोड करने के बाद प्लांट के बाहर कागजात का इंतजार कर रहा था। इस दौरान वह ट्रक को चेक करने के लिए ऊपर चढ़ा, ट्रक के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की बिजली की लाइन की चपेट में आ गया।
ट्रक चालक ने तुरंत भरत को बचाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज ले गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया। हालांकि, घायल भरत ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक सुनवानी का रहने वाला था और ट्रक में हेल्पर का काम करता था।
