
दमोह जिले के पथरिया में बाइक सवार दो लोग डिवाइडर से टकराकर 20 फीट नीचे पुलिया में गिर गए। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बुधवार दोपहर 1 बजे का है।
मृतकों की पहचान जेरथखेड़ा निवासी मुन्ना यादव (55) और सेमरा कछार निवासी पन्नू यादव (60) के रूप में हुई है। दोनों आपस में समधी थे। वे पथरिया में बैंक की किस्त जमा करने गए थे। लौटते समय जगथर गांव के पास उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई।
मृतक मुन्ना यादव के बेटे शारदा यादव को राहगीरों ने फोन कर हादसे की सूचना दी। वह तुरंत मौके पर पहुंचा और दोनों को एक निजी वाहन से पथरिया अस्पताल ले गया। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पथरिया पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
