
जबलपुर के एयरपोर्ट रोड स्थित एक मैगी प्वाइंट पर बर्थडे पार्टी के दौरान हंगामा और हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आया है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मामला खमरिया थाना क्षेत्र के गधेरी गांव के पास स्थित एक मैगी प्वाइंट का है, जहां ककरतला गांव निवासी राम रूद्र यादव ने 3 मार्च को अपने जन्मदिन का जश्न मनाया। इस दौरान उनके कई दोस्त डुमना एयरपोर्ट के पास स्थित मैगी प्वाइंट पर जुटे। पहले केक काटा गया और फिर हर्ष फायरिंग की गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जांच में पुलिस ने पुष्टि की है कि फायरिंग राम रूद्र यादव की बर्थडे पार्टी के दौरान ही हुई थी। बताया जा रहा है कि इस पार्टी में कुछ राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी मौजूद थे। जिस हथियार से फायरिंग की गई, वह लाइसेंसी बताया जा रहा है।
खमरिया थाना प्रभारी सरोजिनी टोप्पो के अनुसार, वीडियो की जांच के बाद पाया गया कि हर्ष फायरिंग राम रूद्र यादव और उनके साथियों द्वारा की गई थी। घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस के अनुसार, राम रूद्र यादव के खिलाफ पहले से ही 10 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। फिलहाल, पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।