
दमोह में यातायात पुलिस ने ऑटो और ई-रिक्शा की नंबरिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। शहर में करीब ढाई हजार ऑटो और ई-रिक्शा चल रहे हैं। इनकी पहचान करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
यातायात प्रभारी दलबीर सिंह मार्को ने बुधवार को एक दर्जन से अधिक ऑटो जब्त किए। एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी के निर्देश पर 15 दिन से चालकों को वेरिफिकेशन कराने का सुझाव दिया जा रहा था। चालकों को अपने दस्तावेज और लाइसेंस की प्रति यातायात थाने में जमा करने को कहा गया था।
नई व्यवस्था के तहत ऑटोरिक्शा के लिए पीला और ई-रिक्शा के लिए हरा स्टीकर तय किया गया है। चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन की कॉपी और पुलिस वेरिफिकेशन प्रस्तुत करना होगा। इसके बाद ही उनके वाहन पर स्टीकर लगाया जाएगा।
यातायात पुलिस फिलहाल चालकों को समझाइश दे रही है, अगर वे नियमों का पालन नहीं करेंगे तो यातायात नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह व्यवस्था किसी भी आपात स्थिति में चालक की पहचान सुनिश्चित करने में मदद करेगी।