
स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के प्रभावी क्रियान्वयन और सागर को स्वच्छता में अग्रणी बनाने के लिए किए जा रहे कार्यों का नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने सुबह से निरीक्षण किया। उन्होंने सिविल लाइन, रामपुरा वार्ड, विजय टाकीज तिराहा, राहतगढ़ बस स्टैंड, मोतीनगर चौराहा, शीतला माता मंदिर चौराहा, धर्माश्री पर नवनिर्मित संविधान चौक सहित शहर के विभिन्न स्थलों का जायजा लिया।
इस दौरान स्वच्छता में लापरवाही करने वाले व्यापारी, दुकानदार और नागरिकों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की। जिसमें निगम के सामने दुकानदार पर 10 हजार रुपए, अभय चाट पर 5 हजार रुपए, अग्रवाल होटल पर 5 हजार रुपए, सिरवानी फ्रूट पर 5 हजार रुपए, होटल संचालक पर 5 हजार और जैन चाय संचालक पर 500 रुपए कुल 30500 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई।
निगम आयुक्त खत्री ने कहा कि पिछले कई वर्षों से लगातार साफ-सफाई अपनाने के लिए घर-घर प्रचार-प्रसार कर सभी को जागरूक किया जा रहा है। बड़ी संख्या में नागरिक जागरूक भी हुए हैं। लेकिन कुछ लोग अभी भी लापरवाही कर रहे हैं।
लापरवाहों को चिंहित कर कार्रवाई की जाएगी
ऐसे लापरवाह लोगों को चिन्हित कर इन पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। शहर को साफ-स्वच्छ रखने में प्रत्येक नागरिक की सहभागिता अनिवार्य है। सिंगल यूज प्लास्टिक के पर्यावरण और मानव जीवन पर दुष्प्रभाव को देखते हुए शासन ने इसे पूरी तरह बैन किया है। इसलिए सभी दुकानदार, व्यापारी व नागरिकों से अपील है कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बिल्कुल भी न करें। उपयोग करते पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। बाजार में खरीदी करने के लिए कपड़े का थैला लेकर जाएं। डिस्पोजल सामग्री का उपयोग न करें। उन्होंने रामपुरा वार्ड निवासियों से स्वच्छता संवाद किया।