
जबलपुर के गोपाल बाग तालाब में आज सुबह एक छात्र का शव मिला है। कोतवाली थाना पुलिस ने पंचनामा कर पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। मृतक छात्र का नाम वैभव (14) है। वह 8वीं कक्षा का छात्र था।
दरअसल, कोतवाली थाना पुलिस को बुधवार रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि गोपालबाग तालाब के पास दो बच्चों के कपड़े और चप्पलें रखी हुई हैं। वहीं, उनके परीक्षा के पेपर भी पास में पड़े हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास सघन जांच शुरू की। हालांकि दूसरे छात्र की सर्चिंग जारी है।
स्कूल में खेली थी होली, तालाब पर नहाने गए थे
मृतक छात्र का नाम पवन है। वह 8वीं कक्षा का छात्र था। उसके साथ एक दोस्त पवन भी मौजूद था। जानकारी के मुताबिक बुधवार को आठवीं कक्षा का संस्कृत का पेपर था। स्कूल में परीक्षा खत्म होने के बाद वैभव-पवन ने अपने दोस्तों के साथ जमकर होली खेली थी, जिसके चलते उनके कपड़े खराब हो गए थे।
शाम करीब 4 बजे दोनों बच्चों के साथ उनके तीन अन्य साथी गोपाल बाग तालाब के पास पहुंचे। पहले तो उन्होंने अपने गंदे कपड़े साफ किए, और इसके बाद नहाने के लिए तालाब में उतर गए। अचानक ही वैभव और पवन गहरे पानी में चले जाने से डूब गए। इतना देखते ही उनके साथी बिना किसी से कुछ कहे वहां से भाग खड़े हुए।
स्थानीय लाेगाें ने दी पुलिस को सूचना
घटना के बारे में स्थानीय निवासी पीहू यादव ने बताया कि वे गोपालबाग के पास ही रहते हैं। शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच उनके एक दोस्त को फोन आया कि कुछ स्कूली बच्चे तालाब में नहा रहे थे। वे आठवीं से नौवीं कक्षा के छात्र लग रहे थे।
उनके दोस्त ने बताया कि चार लड़के तालाब में नहा रहे थे, इसी दौरान अचानक दो बच्चे पानी में डूब गए। उनके साथ मौजूद दो अन्य बच्चे घबराकर वहां से भाग गए और कुछ स्थानीय लोगों को इस घटना के बारे में बताया। स्थानीय लोगों ने काफी देर तक तालाब के किनारे बच्चों को खोजने की कोशिश की, लेकिन जब वे नहीं मिले, तो पुलिस को सूचना दी गई।
तालाब के किनारे मिला 8वीं कक्षा का संस्कृत परीक्षा पेपर
पुलिस को तालाब के किनारे एक 8वीं कक्षा का संस्कृत परीक्षा पेपर भी मिला है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि परीक्षा समाप्त होने के बाद बच्चे तालाब के पास आए होंगे और नहाने के दौरान यह हादसा हुआ होगा।
