
सागर में मिलावट के खिलाफ प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की। खाद्य सुरक्षा प्रशासन और राजस्व विभाग की गई संयुक्त टीम ने शिकायत पर गदर जलसा मसाला पिसाई केंद्र बालाजी रोड अम्बेडकर वार्ड पर दबिश दी। केंद्र पर जांच की गई। जांच के दौरान मौके पर खड़ी लाल मिर्च पीसने के लिए रखी पाई गई। जिसमें चापर, अखाद्य रंग, तेल आदि मिले हुए थे। जिसकी मात्रा 270 किलोग्राम थी। मौके पर उक्त सामग्री के नमूने लिए गए। शेष पिसाई के लिए रखी गई खड़ी लाल मिर्च और मिश्रित चापर, अखाद्य रंग, तेल आदि की जब्ती की कार्रवाई की गई।
साथ ही कामधेनु मिल्क प्रोडक्ट्स के प्लाट का निरीक्षण किया गया। जहां से पनीर और शुद्ध घी के सैंपल लिए गए। जिसके बाद पुरव्याऊ सागर स्थित नैंसी मसाला की गोदाम पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नैंसी मसाले, मदर मेड मसाले के खाली पैकेट करीब 32 हजार रखे पाए गए। जिनमें किसी प्रकार का मसाला नहीं पाया गया। सभी सैंपल राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल जांच के लिए भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।