
जबलपुर में बिजली मीटरों की खराबी से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अनुसार, शहर में 5 हजार से अधिक मीटर खराब हैं। कुल 3 लाख 88 हजार उपभोक्ताओं में से 5200 मीटर या तो जल गए हैं या अन्य कारणों से काम नहीं कर रहे हैं।
विद्युत मंडल के नियमों के अनुसार, मीटर बंद होने पर पिछले तीन माह की मासिक खपत का औसत निकालकर बिल जारी किया जाता है। उपभोक्ताओं ने मीटर बदलने के लिए आवेदन दिए और बिजली दफ्तरों के चक्कर काटे। लेकिन अभी तक कई मीटर नहीं बदले गए हैं।
एक बिलिंग अवधि के बाद बदले जाते मीटर
सिटी सर्किल के अधीक्षण यंत्री संजय अरोरा का कहना है कि अधिकांश लोगों के मीटर बदल दिए गए हैं। उनके अनुसार, खराब मीटर एक बिलिंग अवधि के दौरान ही बदल दिए जाते हैं। शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई का दावा किया जा रहा है।
हालांकि, पिछले 6 महीनों से शहर के विभिन्न इलाकों में खराब मीटरों की संख्या इस दावे की पोल खोल रही है। विद्युत मंडल अब इन उपभोक्ताओं को रोजाना की खपत के आधार पर औसत बिल भेज रहा है। इससे कई उपभोक्ताओं को अधिक बिजली बिल का बोझ झेलना पड़ रहा है।