
सागर के बहेरिया थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने सेना के दो जवानों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। उसने कहा कि जवान घर पानी लेने आए थे। जिसके बाद उन्होंने मेरे साथ छेड़छाड़ की। मामले की शिकायत करने बहेरिया थाने गए तो वहां पर सुनवाई नहीं हुई। युवती ने एडिशनल एसपी कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की है। युवती ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
युवती ने बताया कि घटना 25 फरवरी सुबह 10.30 बजे की है। मैं अपने घर में साफ-सफाई कर रही थी। तभी सेना के दो जवान घर आए और पानी मांगा। पापा घर पर थे तो उन्होंने पानी दे दिया। वे लेकर चले गए। इसी दौरान पापा काम से बाजार चले गए। मैं घर में अकेली थी। दोबारा सेना के जवान आए और पानी मांगा। मैंने भी पानी दे दिया। करीब 15 मिनट बाद फिर आए और नंबर मांगने लगे।
युवती ने बताया कि उन्होंने मेरे साथ छेड़छाड़ की। विरोध कर मैं घर से भाग आई। माता-पिता को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद बहेरिया थाने पहुंचकर शिकायत की। लेकिन थाने में सुनवाई नहीं हुई। परेशान होकर एसपी कार्यालय में शिकायत की। 9 दिनों से कार्रवाई के लिए भटक रहे हैं। लेकिन दोषियों पर एफआईआर दर्ज नहीं हो रही है।
मंत्री राजपूत से भी शिकायत करने पहुंची युवती
घटनाक्रम में कार्रवाई नहीं होने पर युवती ने परिवार के साथ मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के कार्यालय पहुंचकर शिकायत की। उन्हें घटना की जानकारी दी। जिस पर उन्होंने कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया और पुलिस अफसर के पास युवती को भेजा।
युवती ने एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा के कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की। शिकायत पर एडिशनल एसपी ने संबंधित थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। युवती का आरोप है कि छेड़छाड़ करने वाले सेना के जवान शिकायत दर्ज नहीं कराने के बदले पांच लाख रुपए का लालच दे रहे हैं। उसने इस संबंध की रिकॉर्डिंग भी पुलिस को दी है। युवती ने कहा कि कार्रवाई नहीं हुई तो भोपाल जाकर डीजीपी से शिकायत करूंगी
मामले में जांच की जा रही
एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा ने बताया कि युवती ने शिकायत की है। शिकायत के आधार पर थाना पुलिस को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।