
छतरपुर में बुधवार देर रात सड़क हादसे में एक युवक की माैत हाे गई। गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के बधुआ सागर कानपुर नेशनल हाईवे पर केमाहा पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार उमेश कुशवाहा (28) की मौत हो गई। वहीं उनका साथी बाबू चौहान (27) घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार पठापुर रोड के वार्ड नंबर 39 निवासी उमेश अपने दोस्त बाबू के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने बधुआ गए थे। वापसी में जब वे महोबा जा रहे थे, तब यह हादसा हुआ। राहगीरों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। एंबुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने उमेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाबू का इलाज जारी है।
उमेश के फूफा बिहारी कुशवाहा ने बताया कि दोनों किसी काम से महोबा जा रहे थे। केमाहा पुलिया के पास किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गया। अस्पताल चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गढ़ीमलहरा TI सुरभि शर्मा ने बताया-
मामले की जांच की जा रही है, अज्ञात वाहन और चालक की तलाश जारी है।