
दमोह में गर्भवती गाय की हत्या के बाद प्रशासन की कार्रवाई जारी है। रविवार को तीसरे दिन भी अवैध अतिक्रमण हटाए गए। पुलिस, प्रशासन और नगरपालिका के अधिकारी सुबह से मौके पर मौजूद रहे।
राजस्व विभाग की टीम की ओर से चिह्नित किए गए सभी अतिक्रमणों को जेसीबी से तोड़ा गया। अब तक दो एकड़ से अधिक सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जा चुका है। ये अतिक्रमण दमोह-कटनी बाईपास पर प्रधानमंत्री आवास योजना के भवनों के आसपास किए गए थे।
तहसीलदार मोहित जैन ने बताया कि अतिक्रमण करने वाले लोग अपने ठिकाने छोड़कर फरार हैं। कोई भी व्यक्ति अपना दावा करने नहीं आ रहा है। भू-माफिया के खिलाफ पुलिस में मामले दर्ज किए जाएंगे।
अतिक्रमित घर में एक गर्भवती गाय की हुई थी हत्या
शुक्रवार को यहां बदमाशों ने अतिक्रमित घर में एक गर्भवती गाय की हत्या की थी। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं पर गोली भी चलाई गई थी। इस घटना के बाद हिंदू संगठनों ने दमोह बंद करा दिया था। पुलिस ने एक महिला सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को आरोपियों का जुलूस निकालकर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
