
दमोह जिले के नरसिंहगढ़ में कोपरा नदी पुल पर शनिवार देर रात माईसेम सीमेंट फैक्ट्री से क्लिंकर लेकर झांसी जा रहा ट्राला नदी में जा गिरा। ड्राइवर अजय यादव ने बताया कि बटियागढ़ की तरफ से आ रहे एक ट्राला ने साइड नहीं दी। टक्कर से बचने के लिए अपना वाहन पुल की रेलिंग की तरफ किया। इसी दौरान ट्राला का संतुलन बिगड़ गया।
रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिरा
ट्राला रेलिंग के सात पिलर तोड़ते हुए नदी में गिर गया। ड्राइवर और क्लीनर दोनों भी गहरे पानी में गिर गए। दोनों ट्राला का कांच तोड़कर बाहर निकले और तैरकर किनारे पहुंच गए।
सूचना मिलते ही नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी प्रसीता कर्मी मौके पर पहुंचीं। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को चौकी ले जाया गया। रविवार सुबह से बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। आज क्रेन मशीन बुलाकर ट्राला को नदी से बाहर निकल जाएगा।
ट्राला से रिसे डीजल के कारण नदी के पानी में केमिकल की परत जम गई है। प्रशासन क्रेन की मदद से ट्राला को बाहर निकालने की प्लान बना रहा है।