
बीना रिफाइनरी के विस्तार के लिए कंपनियां लेवलिंग के नाम पर किसानों के खेतों से अवैध खनन का आरोप है। रिफाइनरी के गेट नंबर 5-2 के पास भांकराई, हंसुआ, बेरखेड़ी और हड़कल क्षेत्र में जेसीबी और पोकलेन मशीनों से अवैध खुदाई की जा रही है।
हंसुआ गांव के किसान मेहरवान सिंह यादव ने दो महीने पहले एसडीएम विजय डेहरिया से शिकायत की थी, कि वीआरसी कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार कुबेर यादव ने रात में उनके खेत से मिट्टी चोरी की है। इससे उनकी कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा है।
हड़कल खाती पंचायत की सरपंच सुनीता तिवारी और ढिमरौली के सरपंच ने भी कई बार अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी है। एक मामले में आगासौद थाना पुलिस ने कार्रवाई कर मामला खनिज विभाग को सौंपा था, जिसमें जुर्माने का प्रस्ताव रखा गया। फिर भी अवैध खनन जारी है।
रिफाइनरी में काम कर रही आरएसबी और सारथी कंपनी भी अवैध खुदाई में शामिल हैं। एसडीएम विजय डेहरिया ने कहा है कि वे मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई करेंगे।