
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आज आमने-सामने होंगी। इस महा मुकाबले को लेकर देशभर में जबरदस्त उत्साह है। जबलपुर में क्रिकेट प्रेमियों ने टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष प्रार्थना की है।
भाजपा कार्यकर्ताओं और क्रिकेट प्रेमियों ने रविवार को जबलपुर के संकट मोचन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। तिरंगा लेकर पहुंचे क्रिकेट प्रेमियों ने कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम की जीत के लिए प्रार्थना की।
टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। सभी मैचों में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई है। क्रिकेट प्रेमियों को विश्वास है कि टीम का यह शानदार फॉर्म जारी रहेगा। विराट कोहली के फॉर्म में वापसी से टीम को और मजबूती मिली है।
भारतीय टीम लगभग 25 साल बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच खेल रही है। क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि टीम इंडिया इस बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम करेगी।