
अगर आप रोजमर्रा की जिंदगी से कुछ समय हटकर प्राकृतिक सौंदर्य और रोमांचक गतिविधियों का आनंद लेना चाहते हैं, तो मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड (एमपीटीबी) और जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (जेएटीसीसी) आपके लिए खास आयोजन लेकर आ रहे हैं। जबलपुर का प्रसिद्ध बरगी बांध अब जल, थल और नभ पर होने वाले रोमांचक खेलों का केंद्र बनने जा रहा है।
झील महोत्सव: 29 मार्च से 13 अप्रैल तक
देवरी बकई में 29 मार्च से 13 अप्रैल तक झील महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पर्यटक स्लिंग शॉट, वाटर पैरा सेलिंग, सर्फिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद उठा सकेंगे। शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर से कलाकार भाग लेंगे। इस महोत्सव का संपूर्ण डिजाइन और क्रियान्वयन बियोंड स्टूडियोज द्वारा किया जा रहा है।
क्रूज पर नाइट सफारी और टेंट सिटी का अनुभव
पर्यटकों के लिए विशेष रूप से क्रूज पर नाइट वाटर सफारी का आयोजन किया गया है। एक घंटे की इस सफारी के दौरान संगीत समूहों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके अलावा, अमेरिकन स्विस टेंट की तर्ज पर ठहरने की विशेष व्यवस्था की जा रही है, जिससे पर्यटक चांदनी रात में टेंट सिटी का आनंद उठा सकें।
राजस्थान और महाराष्ट्र के कलाकार देंगे प्रस्तुतियां
महोत्सव में राजस्थान और महाराष्ट्र के कलाकार लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे, वहीं अन्य राज्यों से आए कलाकार सुगम और शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति देंगे। क्रूज पर भी विशेष संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा।
फिल्मी सितारों की होगी मौजूदगी
महोत्सव को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय सिनेमा के सितारे भी इस आयोजन में शामिल होंगे। इस आयोजन की योजना बियोंड स्टूडियोज के एमडी भारत भूषण ने तैयार की है। जेएटीसीसी के सीईओ हेमंत सिंह ने बताया कि यह महोत्सव जल क्रीड़ाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अनूठे संयोजन के कारण पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।
मंडला कलेक्टर और एसपी ने किया आयोजन स्थल का निरीक्षण
महोत्सव की तैयारियों को लेकर मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा और एसपी रजत सकलेचा ने आयोजन स्थल का दौरा किया। उन्होंने आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पर्यटन प्रबंधक तरुण मिश्र और बियोंड स्टूडियोज के एमडी भारत भूषण भी उपस्थित रहे।
एडवेंचर स्पोर्ट्स की रोमांचक गतिविधियां
वाटर स्पोर्ट्स:
- क्रूज
- सर्फिंग
- वाटर पैरा सेलिंग
- बनाना राइड, वाटर स्कूटर, वाटर जॉर्बिंग
- मोटर बोट, कयाकिंग
एयर स्पोर्ट्स:
- हॉट एयर बैलून
- पैरा सेलिंग, पैरा ग्लाइडिंग
- पैरा मोटरिंग
लैंड स्पोर्ट्स:
- स्लिंग शॉट, ज़ॉर्बिंग बॉल
- रॉक क्लाइम्बिंग, वैली क्रॉसिंग
- रेपलिंग, टारगेट जंप, बर्मा ब्रिज
संगीत, कला और रोमांच का अनूठा संगम
बरगी बांध की अथाह जलराशि में मोटर बोट, बनाना राइड, कयाकिंग और रिंगो राइड जैसे वॉटर स्पोर्ट्स पर्यटकों को रोमांचित करेंगे। वहीं, हवा में पैरा सेलिंग और हॉट एयर बलून की सवारी से पर्यटक नर्मदा का विहंगम दृश्य देख सकेंगे।

