
सागर के विनायका थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश में मारपीट कर हत्या का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की गई। वहीं वारदात में शामिल तीन आरोपी फरार है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार, मारपीट में घायल फरियादी मोती लोधी(39) ने सीएसपी बंडा में पुलिस से शिकायत की। शिकायत में बताया कि आरोपी सोहन लोधी, प्रदीप लोधी, मेघराज लोधी, सत्यभान लोधी, चंदन लोधी और दारासिंह लोधी ने रंजिश में हत्या करने की नियत से कुल्हाड़ी और डंडों से हमला किया। उन्होंने मारपीट की। जिसमें गंभीर चोटें आई। विवाद होते देख परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बीचबचाव कर मामला शांत कराया। गंभीर अवस्था में फरियादी मोती को बंडा अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिकायत पर पुलिस ने हत्या का प्रयास समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव के पास से आरोपी सोहन पिता चंदन सिंह लोधी उम्र 30 साल, चंदन पिता हरिसिह लोधी उम्र 62 साल और गोवर्धन उर्फ दारासिंह पिता रेवाराम लोधी उम्र 35 साल सभी निवासी ग्राम कोटरा को गिरफ्तार कर लिया है। विनायका थाना प्रभारी भूपेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि मारपीट कर हत्या का प्रयास करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है। वहीं वारदात में शामिल आरोपी प्रदीप लोधी, मेघराज लोधी, सत्यभान लोधी फरार है। जिनकी तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं। जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।