
सागर में सिविल लाइन थाना क्षेत्र की गिरधारी पुरम कॉलोनी में चोरों ने महिला पुलिस आरक्षक के मकान में सेंध लगाई। चोर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात लेकर भागे है। वारदात के समय परिवार मकान में ही सो रहा था। मामले में फरियादिया ने थाने पहुंचकर शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार, फरियादिया पुलिस आरक्षक शिखा गौर पति राहुल सिंह परिहार उम्र 32 साल निवासी गिरधारी पुरम कॉलोनी ने थाने में शिकायत की। शिकायत में बताया कि मैं जेएनपीए में महिला आरक्षक के पद पर पदस्थ हूं। रविवार रात करीब 10.30 बजे मैं ऊपर के कमरे की कुंडी लगाकर नीचे के कमरे में अपने परिवार के साथ आकर सो गई। सोमवार सुबह करीब 7.30 बजे सोकर उठी। जिसके बाद ऊपर के कमरे में पहुंची तो बेडरूम का दरवाजा खुला था। अंदर जाकर देखा तो सामान फैला पड़ा था। अलमारी खुली थी। अलमारी का लॉक टूटा था। चोरी होने पर परिवार वालों को सूचना दी।
ब्रांडेड कंपनी की घड़ी और सोने के आभूषण ले गए
चोर अलमारी में रखा सोने का मंगलसूत्र, दो सोने की अंगूठी, सोने का पेंडल, चांदी की चार जोड़ी पायल, करीब 8 जोड़ी बिछिया, एक टाइटन कंपनी की घड़ी लेकर भागे है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। एफएसएल टीम वारदातस्थल पर पहुंची और आरोपियों से जुड़े साक्ष्य जुटाए हैं। यहां बता दें कि पहले भी गिरधारी पुरम कॉलोनी में चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। लेकिन अब तक पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है। मामले में सिविल लाइन पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।