
रीवा के संजय गांधी अस्पताल में एक वृद्धा मरीज के बेटे को अस्पताल कर्मचारियों द्वारा कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने एक्सरे विभाग के तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया, लेकिन पीड़ित परिवार FIR दर्ज करने और अन्य दोषियों पर भी कार्रवाई की मांग कर रहा है।
दरअसल, शनिवार को देवेंद्र शुक्ला अपनी मां फूलमती शुक्ला के एक्सरे की रिपोर्ट लेने अस्पताल पहुंचे थे। जब उन्होंने रिपोर्ट जल्दी देने की मांग की, तो एक्सरे विभाग के चार कर्मचारियों ने उन्हें कमरे में बंद कर लात-घूंसों से पीटा। मारपीट के बाद युवक बेहोश होकर गिर पड़ा और 4 घंटे तक होश में नहीं आया। गंभीर हालत में उसे इसी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
तीन कर्मचारी निलंबित, FIR दर्ज नहीं
अस्पताल के सीएमओ यत्नेश त्रिपाठी के अनुसार, जावेद खान, ऋषभ सोनी और सूर्य प्रकाश तिवारी को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि, पीड़ित परिवार का कहना है कि हमलावर 5 थे, लेकिन कार्रवाई सिर्फ 3 पर हुई है। वे FIR दर्ज कर सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पीड़ित युवक की बहन शशि मिश्रा ने बताया कि जब उन्होंने अपने भाई को बचाने की कोशिश की, तो उनके साथ भी मारपीट की गई। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को चुनौती दी कि अगर वे निर्दोष हैं, तो CCTV फुटेज सार्वजनिक करें।
अस्पताल पहले भी विवादों में रहा है
संजय गांधी अस्पताल इससे पहले भी गलत इंजेक्शन लगाए जाने और मरीजों के साथ लापरवाही के मामलों को लेकर चर्चा में रहा है। कुछ दिन पहले चार प्रसूता माताओं को गलत इंजेक्शन दे दिया गया था, जिससे वे लंबे समय तक बेहोश रहीं।
अस्पताल अधीक्षक राहुल मिश्रा ने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। आरोपी कर्मचारियों को पहचान लिया गया है और जांच जारी है। पीड़ित परिवार का कहना है कि वे न्याय के लिए उच्च अधिकारियों और सरकार तक अपील करेंगे।