
पन्ना टाइगर रिजर्व से एक और बाघिन को माधव टाइगर रिजर्व शिवपुरी में भेजा गया है। 25 महीने की बाघिन पी-234 (23) 22 को 10 मार्च को माधव टाइगर रिजर्व भेजा गया है। इस बाघिन को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जल्द ही खुले जंगल में रिलीज करेंगे।
पन्ना टाइगर रिजर्व की क्षेत्र संचालक अंजना सुचिता तिर्की के अनुसार, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव) भोपाल की अनुमति के बाद बाघिन को रेस्क्यू वाहन से रवाना किया गया। माधव राष्ट्रीय उद्यान से डॉक्टर जितेंद्र जाटव, परिक्षेत्र अधिकारी रूप कुमार दीक्षित और वनरक्षक बाघिन को लेने पहुंचे।
पन्ना से भेजी गई ये दूसरी बाघिन
डॉक्टर नितिन गुप्ता ने बाघिन को ट्रेंकुलाइज किया। बाघिन के साथ पन्ना टाइगर रिजर्व से राजवेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम भी गई है। यह शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान में पन्ना से भेजी गई दूसरी बाघिन है। पिछले साल मार्च में पी-141 नाम की दो साल की बाघिन को भी यहां भेजा गया था। अब पन्ना की दोनों बाघिनें माधव टाइगर रिजर्व में वंशवृद्धि में योगदान करेंगी।