
बीना में सोमवार को किसानों ने अवैध खनन के विरोध में तहसील कार्यालय का रुख किया। एकत्रित किसानों ने बेतवा नदी से रेत और रिफाइनरी क्षेत्र से मिट्टी के अवैध उत्खनन को लेकर एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार सुशील खरे को ज्ञापन सौंपा।
लखाहार क्षेत्र से आए ग्रामीणों के साथ कांग्रेस नेता इंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि मुंगावली की तरफ से पाइप बिछाकर रेत माफिया बीना क्षेत्र की रेत निकाल रहे हैं। इस अवैध खनन से न केवल क्षेत्र की जमीनों को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है।
इंदर सिंह ठाकुर ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अशोक नगर क्षेत्र के रेत माफिया बीना से चोरी की रेत को सागर जिले में बेच रहे हैं। अधिकारी इस अवैध कार्य को जानबूझकर नजरअंदाज कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन में राजू सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रतिपाल सिंह, पप्पू सिंह, श्री राम सिंह, रामराज सिंह सहित कई किसान मौजूद रहे।