
सागर में जिला खनिज अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर सोमवार दोपहर भीम आर्मी कलेक्टर कार्यालय पहुंची। उन्होंने कलेक्टर संदीप जीआर को ज्ञापन सौंपने की बात कही, लेकिन वे नहीं आए, जिस पर भीम आर्मी के सदस्यों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्टर बाहर आओ के नारे लगाए।
सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग ज्ञापन लेने के लिए पहुंचीं। भीम आर्मी ने मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा और खनिज अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिस पर उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके अलावा भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले का विरोध जताते हुए ज्ञापन सौंपा गया।
दरअसल, सागर में 5 मार्च को पत्रकार मुकुल शुक्ला के साथ जिला खनिज अधिकारी अनित पंड्या की कहासुनी हुई थी। जिस पर उन्होंने पत्रकार का मोबाइल छीना था और गालीगलौज की थी, जिसका वीडियो सामने आया है। इसी मामले में खनिज अधिकारी ने पत्रकार के खिलाफ गोपालगंज थाने में प्रकरण दर्ज कराया। लेकिन जब पत्रकार शिकायत लेकर पहुंचे तो कार्रवाई नहीं की गई।
जिसके विरोध में पत्रकारों ने गोपालगंज थाने के सामने चक्काजाम किया। पत्रकार मुकुल शुक्ला ने आत्मदाह की कोशिश की। जिसके दूसरे दिन 7 मार्च को पीलीकोठी चौराहे पर पत्रकारों ने चक्काजाम किया था। मामले में खनिज अधिकारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर विधायक, सामाजिक संगठन, राजनीतिक लोगों ने समर्थन किया। सोमवार को सर्व समाज के लोगों और संगठनों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है।