
जबलपुर में पेंशनर्स एसोसिएशन ने अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। पेंशनर्स ने गौरी घाट स्थित उमा घाट में नर्मदा नदी में उतरकर जल सत्याग्रह किया। पेंशनर्स की प्रमुख मांगों में 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते की वृद्धि, एरियर्स का भुगतान और मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49(6) को बनाए रखना शामिल है।
विरोध के दौरान पेंशनर्स अर्धनग्न अवस्था में नर्मदा नदी में खड़े रहे। उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया और मां नर्मदा को ज्ञापन सौंपा। पेंशनर्स एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेंगे।
एसोसिएशन के एच पी उरमलिया ने कहा कि सरकार लंबे समय से केवल आश्वासन दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के समय वादे किए जाते हैं, लेकिन जीतने के बाद वरिष्ठ नागरिकों को भुला दिया जाता है। इसी कारण बुजुर्ग पेंशनरों को इस उम्र में भी अपनी मांगों के लिए जल सत्याग्रह करना पड़ रहा है।