
युवाओं के लिए भारत की शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप और अच्छी मेंटरशिप प्राप्त करने के लिए शुरू की गई पीएम इंटर्नशिप योजना का वर्तमान में दूसरा चरण चल रहा है। योजना में अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन 12 मार्च तक किए जा सकते हैं। योजना के तहत युवाओं को देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। जिनमें प्रतिमाह 5 हजार स्टाइपेंड, इंटर्नशिप पूरी होने पर 6 हजार बोनस और साथ ही रोजगार कौशल और प्रशिक्षण के सुनहरे अवसर और इंडस्ट्री एक्सपोजर, आधुनिक तकनीक और रोजगार के अवसर मिलेंगे।
कौन कर सकता है आवेदन
योजना के तहत 21 से 24 वर्ष के युवा जिनकी शिक्षा न्यूनतम 10वीं पास (10वीं या उससे ज्यादा), जो वर्तमान में किसी रोजगार में संलग्न नहीं हों वह आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए https://pminternship.mca.gov.in वेबसाइट पर पंजीयन किया जा सकता है। आवेदन की आखिरी तिथि 12 मार्च तय की गई है।