
होली त्योहार के नजदीक आते ही बाजार में नकली मावे और मिलावटी मिठाइयों की बिक्री बढ़ने लगी है। दिवाली के दौरान खाद्य विभाग ने जहां ताबड़तोड़ सैंपल कलेक्ट कर दुकानों को सील करने की कार्रवाई की थी, वहीं होली के मौसम में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर प्रतिभा पाल ने खाद्य विभाग को फटकार लगाई है। उन्होंने मिलावटी और नकली खाद्य पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर पाल ने कहा कि त्योहारों में अधिक मुनाफे के लालच में दुकानदार मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते हैं। त्योहारी सीजन में खपत बढ़ने के साथ मिलावटी खाद्य पदार्थों की मात्रा भी बढ़ जाती है। रीवा में ऐसे दुकानदारों पर हमेशा कड़ी कार्रवाई की जाती रही है।
होली के मद्देनजर उन्होंने खाद्य विभाग और खाद्य अधिकारियों को नियमित रूप से बाजार से सैंपल एकत्र करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सैंपल में गड़बड़ी मिलने पर तत्काल लाइसेंस रद्द करने और दुकान सील करने की कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।