
सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में वाणिज्यिक कर निरीक्षक(टैक्स इंस्पेक्टर) के साथ गालीगलौज कर मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार, वाणिज्यिक कर निरीक्षक प्रसन्न जैन ने थाने में शिकायती आवेदन दिया था।
जिसमें उन्होंने बताया कि 4 मार्च को टीम के साथ वो पीएस कंस्ट्रक्शन प्रो. प्रशांत सेन के भौतिक सत्यापन और मे. बीएस जैन टन नंबर-4 की वसूली के लिए बीएस जैन बंगला के सामने राजीव नगर वार्ड में गए थे। जहां पीएस कंस्ट्रक्शन के व्यवसाय स्थल पर मेरे द्वारा भौतिक सत्यापन के लिए पंचनामा तैयार कर रहा था।
इसी दौरान विकास आड़वानी और प्रशांत सेन आए। मेरे साथ अभद्रता करते हुए गालीगलौज करने लगे। उन्होंने मारपीट भी की। शिकायत पर मोतीनगर पुलिस ने प्रशांत सेन और विकास आड़वानी ने के खिलाफ शासकीय कार्य में बांधा समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई। टीम ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर आरोपी प्रशांत पिता मुकेश सेन उम्र 22 साल निवासी राजीवनगर वार्ड को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में आरोपी ने अपना स्वीकार किया है। मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि वाणिज्यिक कर निरीक्षक के साथ मारपीट और शासकीय कार्य में बांधा के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायालय में पेश किया गया है। वहीं मामले में एक आरोपी विकास फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।