
दमोह में होली की तैयारियां जोरों पर हैं। शहर के प्रमुख बाजारों में रंग-गुलाल और पिचकारियों की दुकानें सज गई हैं। घंटाघर, बकौली चौराहा, कचौरा बाजार, उमा मिस्त्री की तलैया और टाउन हॉल के आसपास होली का माहौल बन चुका है।
इस साल बाजार में नई तकनीक वाली पिचकारियों की भरमार है। वाटर गन, टैंक गन और एके-47 जैसी दिखने वाली पिचकारियां बच्चों को खूब लुभा रही हैं। स्कूल बैग की तरह पीठ पर बांधने वाला वॉटर टैंकर 800 रुपए में मिल रहा है। एके-47 स्टाइल की पिचकारी 700 रुपए में उपलब्ध है।
बच्चों के लिए डोरेमॉन, स्पाइडर-मैन और आयरन-मैन जैसे कार्टून कैरेक्टर वाली पिचकारियां भी हैं। हथौड़ा और फरसा डिजाइन की पिचकारियां 80 से 150 रुपए में मिल रही हैं। बाजार में 10 रुपए से लेकर 1200 रुपए तक की पिचकारियां उपलब्ध हैं।
विक्रेता शुभम असाटी के अनुसार, छोटे बच्चों के लिए आधे से एक लीटर के पानी वाले टैंक भी आए हैं। इस बार की खास आकर्षण फायर गुलाल टैंक है। यह 3 से 6 किलो के सिलेंडर में 400 से 1200 रुपए में उपलब्ध है। यह टैंक आधे घंटे तक 5 से 8 फीट की दूरी तक रंगीन धुआं छोड़ता है। इससे आसपास का पूरा क्षेत्र रंगमय हो जाता है।
रंगों के त्योहार की तैयारियों में मुखौटे और रंगीन टोपियां भी बच्चों को आकर्षित कर रही हैं।