
सागर में जमीन पर कब्जे और मारपीट की शिकायत लेकर एक बेटा मां को गोद में उठाकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। जहां अपनी मांग को लेकर शिकायती आवेदन सौंपा।
दरअसल, दम्मू उर्फ दामोदर आदिवासी मंगलवार दोपहर बुजुर्ग मां श्यामबाई आदिवासी (75) को गोद में लेकर कलेक्टर कार्यालय आया। उसने कहा कि कुछ लोगों ने मेरी जमीन पर कब्जा कर लिया है। जमीन पर जाओ तो मारपीट करते हैं। सोमवार को भी मारपीट की गई है। लेकिन न तो पुलिस सुनवाई कर रही है और न ही प्रशासन।
ज्ञापन में दामोदर आदिवासी ने बताया कि गांव में 2.87 हेक्टेयर जमीन है। जिसका पट्टा है। पप्पू तिवारी ने मेरी जमीन पहले टंटू आदिवासी के नाम पर करवा ली। जिसके कुछ समय बाद अपने परिजन के नाम पर कृषि भूमि करा ली है। मामले की जानकारी लगी तो शिकायत की। लेकिन सुनवाई नहीं हुई है।
दामोदर ने बताया कि सोमवार को खेत में हार्वेस्टर चल रहा था। हम लोग रोकने के लिए गए तो मारपीट की गई। मारपीट में मां और मुझे चोटें आईं। पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस मौके पर नहीं आई। अस्पताल में इलाज कराया। जमीन वापस दिलाने के लिए पिछले मंगलवार को भी जनसुनवाई में आवेदन दिया था। इसके अलावा राहतगढ़ में भी आवेदन दे चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
दामोदर ने प्रशासन से जमीन से कब्जा हटवाने और जमीन वापस दिलाने की मांग की है।