
मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के ‘भीख’ वाले बयान पर जबलपुर में यूथ कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह की अगुआई में यह विरोध प्रदर्शन हो रहा है। सभी कार्यकर्ता मंत्री प्रहलाद पटेल के बंगले का घेराव करने निकले है। हालांकि पुलिस ने सभी को पहले ही रोक लिया। इस बीच पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी देखने को मिली।
मंत्री बोले थे- जनता को भीख मांगने की आदत हो गई
मंत्री प्रहलाद पटेल ने जनता के मांग पत्रों को ही भीख करार दे दिया। उन्होंने कहा- ‘अब तो लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है। नेता आते हैं, एक टोकना (टोकरी) तो कागज मिलते हैं उनको। मंच पर माला पहनाएंगे और एक पत्र पकड़ा देंगे। यह अच्छी आदत नहीं है। लेने की बजाय देने का मानस बनाएं। मैं दावे से कहता हूं आप सुखी होंगे। और एक संस्कारवान समाज को खड़ा करेंगे।
घेराव नहीं ज्ञापन था हमारा
मंगलवार की दोपहर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री प्रहलाद पटेल के बंगले का घेराव करने सैनिक सोसायटी स्थित उनके निवास स्थान के लिए कूच किया तो पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का कहना था कि हम मंत्री जी से यह पूछने आए थे कि जनता किस बात के लिए आपसे भीख मांग रही है। आज जनता अगर अधिकार की बात करती है तो उसे भीख बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम भीख मांगते है, उन मजदूरों के लिए जिन्हें मनरेगा का पैसा मिलना चाहिए। हम भीख मांगते है, वहां के लिए जहां स्कूल नहीं है, सड़के नहीं है, और अगर अधिकारों को भीख मांगना कहते है तो हम जनता के लिए भीख मांगने तैयार है। हम मंत्री प्रहलाद पटेल का घर का घेराव नहीं बल्कि ज्ञापन देने आए थे।
मंत्री जी ने घर पर बुला लिए 500 लोग
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह ने कहा कि हमे जानकारी मिली थी कि मंत्री प्रहलाद पटेल के बंगले में बैठे हुए है, अगर डेमेक्रेसि में हम अपनी बात नहीं कर सकते है। 500 से हजार लोग तो तब बुलाने थे, जब हम आपके घर का घेराव करते, हम तो अपनी बात रखने आए थे, पर यह समझा जा सकता है कि आवाज दबाने के लिए 500 से 1000 लोग रखे है, इससे ये साबित होता है कि लाठी चार्ज करवाओ, मारपीट करो, जिससे कि आवाज हमेशा के लिए दब जाए। करीब आधे घंटे तक प्रदर्शन करने के बाद युवा कांग्रेस के नेता वापस चले गए।
पूर्व मंत्री बोले-जीतू पटवारी माफी मांगे
युवा कांग्रेस के घेराव पर मंत्री प्रहलाद पटेल के भाई और पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल ने कहा कि जिस कार्यक्रम को भीख की बाते चल रही है, वह हमारा सामाजिक कार्यक्रम था, जिसको लेकर जीतू पटवारी का बयान निंदनीय है। उन्होंने रानी अवंतीबाई का अपमान किया है, इसलिए जब तक वह माफी नहीं मांगते है, तब तक हमारा आंदोलन होता रहेगा। कांग्रेस के वो आरोप जिस पर उनका कहना था कि बंगले में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद है, इस पूर पूर्व मंत्री ने कहा कि हमारा घर है, और हमारे कार्यकर्ता है, ये सब हमारे परिवार के लोग को है।
मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा-
ये भिखारी की फौज इकट्ठी करना, यह समाज को मजबूत करना नहीं है। समाज को कमजोर करना है। मुफ्त की चीजों के प्रति जितना आकर्षण रखते हैं, यह वीरांगनाओं का सम्मान नहीं है। किसी शहीद का सम्मान तब है, जब हम उसके चरित्र के साथ जीने की कोशिश करें।