
दमोह के हिंडोरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को दमोह-कुंडलपुर मार्ग पर लुहर्रा के पास शराब से भरी पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में शामिल पिकअप वाहन की नंबर एमपी 17 जी 1582 है। यह वाहन शराब दुकानों के लिए डिलीवरी कर रहा था।
28 वर्षीय प्रदीप पिता भगवान दास अठया और 22 वर्षीय मलखान पिता जितेंद्र सिंह राजपूत दोनों भदौली के निवासी थे। दोनों युवक मंगलवार रात हीरो कंपनी की बाइक (नंबर एमपी 34 एम ओ 9930) से सोमवार को घर से निकले थे। हादसे के बाद दोनों को पहले हिंडोरिया अस्पताल ले जाया गया। वहां से दमोह जिला अस्पताल रेफर किया गया।
प्रदीप को डॉक्टर आरएस राजपूत ने ईसीजी के बाद मृत घोषित कर दिया। मलखान को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया। लेकिन जबेरा पहुंचते-पहुंचते उसने भी दम तोड़ दिया।पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। दोनों शवों को जिला अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।