
ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक पेंशनर्स आर्गनाइजेशन के बैनर तले बुधवार को सेवानिवृत्त बैंककर्मियों ने सागर में तिली रोड पर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने तिली रोड पर स्थित मध्यांचल ग्रामीण बैंक प्रधान कार्यालय के अध्यक्ष के नाम 7 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने ज्ञापन में कहा कि संगठन द्वारा पूर्व से निरंतर कम्प्यूटर इंक्रीमेंट व डीआरटी से संबंधित सेवानिवृत्तों की देयक और पेंशन, अनुकंपा भत्ता का भुगतान जल्द किया जाए। पेंशन से वंचित सेवानिवृत्त, त्यागपत्र द्वारा सेवानिवृत्त, सेवा से बर्खास्त, सेवा से निष्कासित, अनिवार्य सेवानिवृत्त आदि से दंडित सेवायुक्तों जिनके पेंशन आवेदन बैंक को प्राप्त हो चुके हैं। उनके पेंशन आवेदन माह दिसंबर 2024 में स्वीकृत कर पेंशन का भुगतान किया जाना था। लेकिन इनमें से कुछ को ही पेंशन स्वीकृत कर भुगतान की गई है। बाकी सभी को भारत सरकार वित्त मंत्रालय के आदेश के अनुसार पेंशन दी जाना चाहिए।
अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित लंबित आवेदनों व वार्ता में तय अनुसार बगैर किसी ठोस कारण के अस्वीकृत अनुकंपा नियुक्ति आवेदन पत्र पुनर्विचार के लिए प्रेषित किए गए हैं। उनका समुचित निराकरण अभी तक नहीं किया गया है। उनका निराकरण जल्द कराया जाए।
माह दिसंबर 2024 में कम्प्यूटर इंक्रीमेंट की 25 प्रतिशत एरियर राशि व दिनांक 1 अप्रैल 2018 के पूर्व सेवानिवृत्त सेवायुक्तों को 30 प्रतिशत पेंशन राशि का भुगतान किया गया है। लेकिन इसमें गणना संबंधी विसंगतियां हैं। सेवानिवृत्तों की ग्रेच्युटी अवकाश नकदीकरण ग्रुप इंश्योरेंश व भविष्यनिधि का भुगतान नियमानुसार एक माह के अंदर किया जाए। क्षेत्रीय कार्यालय में संगठन की मासिक बैठक प्रभावी रूप से नियमित की जाए।
शिकायत प्रकोष्ट की स्थापना की जाए
सेवानिवृत्तों के लिए प्रधान कार्यालय स्तर पर शिकायत प्रकोष्ट की स्थापना की जाए। इसके मोबाइल नंबर व ईमेल एड्रेस जारी किया जाए। सेवानिवृत्तों द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय व प्रधान कार्यालय स्तर पर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए दूरभाष व पत्राचार का समुचित प्रत्युत्तर व निराकरण की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि यदि जल्द मांगों को पूरा नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन के साथ आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त बैंककर्मी और संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे।