
रीवा में एक कुत्ता नवजात के शव को जबड़े में दबोचकर ले जाता दिखा। इसका वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि वीडियो कबड्डी मोहल्ले का मंगलवार रात का है।
एसपी विवेक सिंह ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। सिविल लाइन थाना पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।
बता दें, घटनास्थल के 2 किलोमीटर के एरिया में करीब 4 निजी नर्सिंग होम मौजूद हैं। पुलिस यहां भी पड़ताल कर रही है।
कुत्ते के मूवमेंट का पता लगा रही पुलिस
एसपी विवेक सिंह ने बताया, पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भिजवाया है। पता कर रहे हैं कि नवजात का शव कुत्ते को कहां से मिला और कितनी दूर तक उसे लिए घूमता रहा। डॉग के मूवमेंट के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
लोगों ने पीछा किया शव छोड़कर भागा कुत्ता
बताया जा रहा है कि कुत्ता शव को नोंचने के बाद अपना निवाला बनाने के लिए किसी मुफीद जगह की तलाश में था। लोगों ने उसका पीछा किया। जय स्तंभ चौराहे से कुछ ही दूरी पर कुत्ता शव छोड़कर भाग गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने देर रात मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को बरामद किया।