
पन्ना जिले के तिलगवां में होली के दिन दो परिवारों के बीच हुई मामूली कहासुनी ने विकराल रूप ले लिया। कुशवाहा और अहिरवार परिवार के बीच शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया।
दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और पत्थर चले। इस घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए। कुशवाहा परिवार से अरविंद (32) और रवींद्र कुशवाहा (45) गंभीर रूप से घायल हुए। अहिरवार परिवार से हीरा बाई (40), राजा बाबू (22), बराती (27), रूपलाल (40) और फूल बाई (60) को गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 की पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों परिवारों के बीच पहले कोई पुराना विवाद नहीं था।
जिला अस्पताल में भर्ती कुशवाहा परिवार से उर्मिला कुशवाहा ने बताया कि शराब के नशे में अहिरवार परिवार के लोग आए और गाली गलौज करने लगे, जिसको लेकर विवाद हुआ और लाठी डंडों से मारपीट हुई है। वहीं दूसरे पक्ष से लक्ष्मी अहिरवार ने बताया कि होली खेलने के दौरान गाली गलौज हुआ था, जिससे कुशवाहा परिवार के लोगों ने घर में आकर तोड़फोड़ व पथराव किया। मोटरसाइकिल तोड़ दी एवं लाठी डंडों से मारपीट की है। हालांकि पन्ना कोतवाली थाना में दोनों पक्ष से मामला दर्ज किया गया है।
