
दमोह पुलिस लाइन में शनिवार को होली मिलन समारोह हुआ। इसमें एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी की अगुआनी अनूठे अंदाज में की गई।
सुबह करीब 11:30 बजे पुलिस अधिकारी एसपी बंगले पहुंचे। वहां से उन्हें बग्घी पर सवार कराकर पुलिस लाइन लाया गया। पुलिसकर्मी नाचते-गाते हुए एसपी के साथ चल रहे थे। पुलिस लाइन में सभी ने मिलकर रंग और गुलाल से होली का आनंद लिया।
इससे एक दिन पहले धुलेंडी के अवसर पर जिले में पुलिस की सतर्कता से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। इसी खुशी में पुलिस लाइन में रंगारंग कार्यक्रम किया गया। एसपी ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि पूरे जिले में होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। छोटी-मोटी घटनाओं को छोड़कर कहीं कोई बड़ा विवाद नहीं हुआ।