
रीवा में शनिवार को पुलिसकर्मियों ने होली का जश्न मनाया, जिसमें आईजी साकेत पांडेय, एसपी विवेक सिंह और एडिशनल एसपी विवेक लाल ने जमकर डांस किया। ‘छोरा गंगा किनारे वाला’ गाने की धुन पर पुलिस अफसरों के ठुमके देखकर सभी जवानों का उत्साह दोगुना हो गया।
होली के दिन पुलिस पूरे शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में जुटी रही, इसलिए उन्होंने एक दिन बाद शनिवार को धूमधाम से त्योहार मनाया। इस दौरान सभी पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी और जवान रंग-गुलाल उड़ाकर जश्न मनाते नजर आए।
महिला पुलिसकर्मियों ने भी दिखाया जोश
इस होली सेलिब्रेशन में महिला पुलिसकर्मियों का जोश भी देखने लायक था। सगरा चौकी प्रभारी अंकिता मिश्रा और महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा ने ‘होली खेलै रघुबीरा अवध में’ और ‘जोगी जी’ गानों पर डांस कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
वहीं अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल और कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर भी पूरे रंग में नजर आए।
आईजी बोले- पुलिस की मेहनत को समझें लोग
आईजी साकेत पांडेय ने कहा कि पुलिस दिन-रात लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात रहती है, ताकि वे अपने घरों में चैन से रह सकें। एसपी विवेक सिंह ने भी कहा कि त्योहार के समय पुलिस की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है, लेकिन आज पुलिसकर्मियों ने अपनी मेहनत के बाद जश्न मनाकर खुशी का इजहार किया।