
सागर जिले की सुरखी विधानसभा में चल रहे क्रिकेट महाकुंभ का फाइनल मुकाबला 21 मार्च को खेला जाएगा। फाइनल मैच जैसीनगर के क्रिकेट स्टेडियम में होगा। महाकुंभ के फाइनल मैच में शामिल होने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हरभजन सिंह सागर आ रहे हैं।
आयोजक युवा शक्ति संगठन के सदस्य आकाश सिंह राजपूत ने बताया कि पांच मंडलों से विजेता और उपविजेता कुल 10 टीमों के मुकाबले 17 मार्च से शुरू होंगे जो जैसीनगर के गोविंद स्टेडियम में खेले जाएंगे। मंडल की विजेता टीमों के बीच मैच होने के बाद उनमें विजेता दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला होगा। फाइनल मैच 21 मार्च को खेला जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हरभजन सिंह शामिल होंगे।
दरअसल, सागर की सुरखी विधानसभा में क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन चल रहा है। इसमें 610 क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया है। मंडल स्तर पर हुए मैचों के बाद मंडल के फाइनल मुकाबले कराए गए हैं। मंडल की विजेता टीमों के बीच 17 मार्च से मैच खेले जाएंगे, जिसमें से दो टीमें क्रिकेट महाकुंभ के फाइनल में पहुंचेंगी। यह टूर्नामेंट लगातार 90 दिनों से खेला जा रहा है।
क्रिकेटर हरभजन सिंह ने जारी किया वीडियो
क्रिकेट महाकुंभ में शामिल होने आ रहे क्रिकेटर हरभजन सिंह ने वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि 21 मार्च को मैं विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए सागर के जैसीनगर आ रहा हूं। यह टूर्नामेंट दो बार लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करा चुका है। यह अद्भुत टूर्नामेंट है। जिसमें मैं शामिल हो रहा हूं।