
जबलपुर में रविवार रात गाली देने से मना करने पर उपजे विवाद के बाद तीन लड़कों ने मामा-भांजे पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के दमोह नाका के पास की है। वारदात के बाद आरोपी जहां मौके से फरार हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने के चलते दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मामा की हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर ज्योति चौधरी अपने छोटे भाई आकाश चौधरी (34) को इंजेक्शन लगवाने के लिए आईटीआई गई थी। रात करीब 10 बजे आकाश बहन को घर छोड़ने आया। उस दौरान घर के बाहर खड़े आकाश के भांजे अमन (23) का क्षेत्र में ही रहने वाले निशांत विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा और एक अन्य युवक से विवाद हो गया। आकाश बीच-बचाव करने पहुंचा तो आरोपियों ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। इससे पहले आरोपी ने अमन पर भी चाकू से वार कर चुके थे।
ज्योति चौधरी ने बताया कि रविवार रात परिवार के अन्य लोगों के साथ अमन घर के बाहर बैठा हुआ था। उसी दौरान दीपक नशे में धुत होकर घर के सामने से गुजरते हुए गाली-गलौज करने लगा। अमन ने मना किया तो दोनों का विवाद हो गया। पहले तो दीपक वहां से चला गया। लेकिन कुछ ही देर बाद दीपक, निशांत और एक अन्य युवक वहां पहुंचे और अमन पर हमला कर दिया। भांजे को बचाने के लिए मामा आकाश दौड़कर आया तो आरोपी उसके भी पेट में चाकू के दो वार कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस देर रात घायलों के बयान दर्ज करने अस्पताल पहुंची।
सीएसपी रितेश कुमार शिव का कहना है कि
घायलों के परिजनों की शिकायत के आधार पर निशांत, दीपक और एक अन्य के खिलाफ चाकूबाजी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित की गई है, जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
